Wednesday 3 April 2013

मन तुम्‍हारा हो गया, तो हो गया (Man Tumhara ho Gaya)


मन तुम्हारा !
हो गया
तो हो गया....
एक तुम थे
जो सदा से अर्चना के गीत थे,
एक हम थे
जो सदा से धार के विपरीत थे,
ग्राम्य—स्वर
कैसे कठिन आलाप नियमित साध पाता,
द्वार पर संकल्प के
लखकर पराजय कंपकंपाता,
क्षीण सा स्वर
खो गया तो,खो गया
मन तुम्हारा!
हो गया
तो हो गया.......

लाख नाचे
मोर सा मन लाख तन का सीप तरसे,
कौन जाने
किस घड़ी तपती धरा पर मेघ बरसे,
अनसुने चाहे रहे
तन के सजग शहरी बुलावे,
प्राण में उतरे मगर
जब सृष्टि के आदिम छलावे,
बीज बादल
बो गया तो, बो गया,
मन तुम्हारा!
हो गया
तो हो गया........

—डा0 कुमार विश्वास(Dr. Kumar Viswas)

1 comment: